Saturday, April 20, 2024
Advertisement

रूझानों में PTI को मिली भारी बढ़त के बाद कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मनाया जीत का जश्न

आम चुनाव के रूझानों में इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को अन्य दलों के मुकाबले मिली भारी बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर जश्न मना रहे हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 26, 2018 12:01 IST
After the massive increase in the trends workers celebrated...- India TV Hindi
After the massive increase in the trends workers celebrated the victory over the streets

इस्लामाबाद: आम चुनाव के रूझानों में इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को अन्य दलों के मुकाबले मिली भारी बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। हालांकि चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा और धांधली का आरोप लगा है। अंतिम प्राप्त रूझानों के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को 110 सीटों पर बढ़त हासिल है जबकि जेल में बंद नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएलएम-एन) 67 सीटों पर आगे चल रही है। (राष्ट्रपति कार्यक्रम में व्हाइट हाउस ने CNN की एक संवाददाता को शामिल होने से रोका )

देश की राजधानी इस्लामाबाद सहित कई शहरों में पीटीआई के सैकड़ों समर्थक सड़कों पर उतर आए और तेज संगीत नाचते हुए जश्न मना रहे हैं। उन्होंने मुख्य मार्गों और सड़क किनारे अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया है। व्यस्त फैजाबाद इंटरचेंज के नजदीक पीटीआई पार्टी के एक समर्थक शाहिद अली ने बताया, ‘‘हमें हमारा नया पाकिस्तान मिल गया।’’ पीटीआई कार्यकर्ताओं की जश्न के कारण चुनाव कवरेज से लौट रहे प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संवाददाता को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।

इसी तरह मध्य रात्रि में पाकिस्तान के कई अन्य हिस्सों में भी जश्न मनाये जाने की खबर है। पाकिस्तान में एक पार्टी तभी सरकार बना सकती है जब उसे नेशनल असेंबली की कुल 342 में से 172 सीटों पर जीत मिलेगी। सबसे बड़ा दल अपने दम पर सरकार तभी बना सकती है जब उसे प्रत्यक्ष निर्वाचन वाली 272 सीटों में से कम से कम 137 सीटें मिलेगी। गौरतलब है कि 342 सीटों में 60 महिलाओं जबकि 10 धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement