Thursday, April 18, 2024
Advertisement

सीजफायर के बाद तालिबान लड़ाके और अफगान सेना के जवान गले मिले, सेल्फी भी ली

हाल के दिनों तक एक-दूसरे के खून के प्यासे तालिबान लड़ाकों और अफगान सुरक्षा बलों ने अशांत पूर्वी अफगानिस्तान में एक अलग ही तस्वीर दिखाई...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 16, 2018 18:56 IST
 Hugs and selfies as Afghan soldiers and Taliban celebrate Eid ceasefire | Twitter @Humayoonbabur- India TV Hindi
Afghanistan: Hugs and selfies as Afghan soldiers and Taliban celebrate Eid ceasefire | Twitter @Humayoonbabur

बाटी कोट: हाल के दिनों तक एक-दूसरे के खून के प्यासे तालिबान लड़ाकों और अफगान सुरक्षा बलों ने अशांत पूर्वी अफगानिस्तान में एक अलग ही तस्वीर दिखाई। इन दोनों ने शनिवार को एक-दूसरे को गले लगाया और साथ में तस्वीरें भी ली। दरअसल, ईद के दूसरे दिन भी देश में संघर्ष विराम जारी रहा। अपने-अपने हथियार और रॉकेट लॉंचर लिए अफगानिस्तान के सबसे बड़े आतंकी संगठन के सदस्य कार और मोटरबाइक से नांगरहार प्रांत के बाटीकोट जिले से होकर गुजरे। वे लोग अफगान और तालिबान झंडे लहरा रहे थे।

चौकियों पर पहरेदारी कर रहे अफगान बलों ने तालिबान को ईद की बधाई दी, उनसे गले मिले और तस्वीरें खिंचवाई। हालांकि, कुछ दिन पहले तक इस तरह के दृश्य के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। विद्रोहियों को ग्रामीणों ने घेर रखा था और उनसे गले मिल रहे थे। वे लोग खुशी-खुशी तस्वीरें ले रहे थे। तालिबान कमांडर बबा ने बताया, ‘पुलिस और सेना में अपने भाइयों को बधाई देने के लिए मैं यहां हूं।’ एक तालिबान लड़ाके ने कहा, ‘हमने अब तक संघर्ष विराम बखूबी निभाया है। हर कोई युद्ध से थक चुका है और यदि हमारे नेता आदेश देते हैं तो हम संघर्ष विराम जारी रखेंगे।’

उसने कहा, ‘हम एक इस्लामी देश और सरकार चाहते हैं। अमेरिका जब तक अफगानिस्तान से नहीं जाएगा, तब तक यह नहीं हो सकता।’ गौरतलब है कि तालिबान ने ईद के प्रथम तीन दिनों के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की थी। हालांकि, उसने कहा कि वह अमेरिका नीत नाटो सैनिकों पर हमले जारी रखेगा। अफगान उप गृहमंत्री मसूद अजीजी ने कहा कि दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम का अब तक सम्मान किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement