Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अफगानिस्तान: तालिबान के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई, 20 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान के उत्तरपूर्वी कुनार प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई में कम से कम 20 आतंकी ढेर हो गए।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: December 15, 2018 8:11 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरपूर्वी कुनार प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई में कम से कम 20 आतंकी ढेर हो गए। इनमें अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमले भी शामिल हैं। उधर, दक्षिणी हेलमंद प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में चार सदिग्ध आतंकी मारे गए।

कुनार प्रांत से सांसद साकही मुशवानी ने कहा कि गुरुवार देर शाम हुए सैन्य हमले में कई नागरिक भी घायल हो गए। अमेरिकी सेना के प्रवक्ता देब्रा रिचर्डसन ने कहा कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने अमेरिका से हमलों का अनुरोध किया था। इधर, तालिबान का कहना है कि हवाई हमलों में 60 नागरिक मारे गए। हालांकि, वे अक्सर आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं।

बता दें कि बीते मंगलवार (11 दिसंबर) की सुबह सुरक्षाकर्मियों के काफिले पर एक आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें करीब 12 लोगों को मारे जाने की खबर मिली थी। मरने वालों में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिक भी शामिल थे। गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहिमी ने बताया था कि, ‘‘चार सुरक्षाकर्मियों सहित 12 लोग मारे गये हैं।’’ इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement