Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

अमेरिका और भारत के पहले ‘2+2 डायलॉग’ पर चीन की नपी-तुली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

बीजिंग ने उस ऐतिहासिक रक्षा करार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिसके तहत भारतीय सेना को महत्वपूर्ण और एन्क्रिप्टिड अमेरिकी डिफेंस टेक्नॉलजी मिलेंगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 07, 2018 16:31 IST
James Mattis, Mike Pompeo, Sushma Swaraj and Nirmala Sitharaman | PTI- India TV Hindi
James Mattis, Mike Pompeo, Sushma Swaraj and Nirmala Sitharaman | PTI

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को भारत और अमेरिका की पहली टू प्लस टू वार्ता का स्वागत किया है। चीन ने कहा है कि दोनों देशें के बीच सामान्य द्विपक्षीय संबंधों को देखकर खुश हैं। हालांकि बीजिंग ने उस ऐतिहासिक रक्षा करार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिसके तहत भारतीय सेना को महत्वपूर्ण और एन्क्रिप्टिड (कूट रूप से सुरक्षित) अमेरिकी डिफेंस टेक्नॉलजी मिलेंगी। साथ ही भारत ने अमेरिका के साथ अहम रक्षा समझौता किया जिससे इसे दक्षिण एशिया में सामरिक तौर पर और मजबूती मिलेगी।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ तथा रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ पहली टू प्लस टू वार्ता के बाद दोनों देशों ने ‘संचार, संगतता, सुरक्षा समझौते’ (COMCASA) पर हस्ताक्षर किए। कॉमकासा के लागू होने से भारत को अमेरिका से अत्याधुनिक सैन्य संचार उपकरण मिलेंगे। 

भारत-पाक वार्ता और COMCASA करार पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता के बारे में हमने खबर देखी है। हम दोनों पक्षों के बीच सामान्य द्विपक्षीय संबंधों को देखकर खुश हैं और हमें यह भी उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में वे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए और अधिक काम करेंगे।’

हालांकि उन्होंने कॉमकासा के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। भारत-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री स्वतंत्रता के लिए भारत-अमेरिका के आह्वान के संदर्भ में हुआ ने कहा, ‘समुद्र में सुरक्षा नौवहन के बारे में हम अंतरराष्ट्रीय कानून में उल्लेखित कानूनी अधिकारों को कायम रखेंगे और हम यह उम्मीद भी करते हैं कि नौवहन स्वतंत्रता के लिए पक्ष वास्तविक काम करें।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement