Friday, April 19, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में भीषण बस दुर्घटना, आमने-सामने की टक्‍कर में 19 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो यात्री बसों के बीच सीधी टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 22, 2018 12:15 IST
Pakistan Bus Accident- India TV Hindi
Image Source : TRIBUNE Pakistan Bus Accident

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो यात्री बसों के बीच सीधी टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

यह दुर्घटना डेरा गाजी खान जिले के गाजी घाट क्षेत्र के निकट रविवार को हुई। 

पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में मुल्तान के रहने वाले एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई। बचाव दल ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एक यात्री बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसके बाद बस को गैस कटर से काट कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक कई यात्री गंभीर रूप से घायल है, जिनकी हालत बेहद खराब है। ऐसे में में मृतकों की संख्‍या और बढ़ सकती है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement