Friday, March 29, 2024
Advertisement

अमेरिकी हवाई हमले में 16 अफगान पुलिस कर्मियों की मौत

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: July 22, 2017 13:27 IST
US airstrike- India TV Hindi
US airstrike

काबुल: अफगानिस्तान के हेलमंद प्रान्त में अमेरिकी हवाई हमले में 16 अफगान पुलिसकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। हेलमंद के पुलिस प्रवक्ता सलाम अफगान ने एएफपी को बताया कि यह घटना कल शाम पांच बजे तब हुई जब अफगान सुरक्षा बल एक गांव से तालिबान तत्वों को हटा रहे थे। 

उन्होंने कहा, हवाई हमले में दो कमांडर सहित 16 अफगान पुलिसकर्मी मारे गए। दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने हमले और मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की है। 

इस बीच समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार पेंटागन ने अमेरिका के हवाई हमले में 12 अफगान पुलिस अधिकारियों के मारे जाने और दो अन्य के घायल होने की पुष्टि की है। अमेरिका ने एक बयान में सुरक्षा बल परिसर पर हवाई हमले करने की पुष्टि की है। हमले क्षेत्र में तालिबान के विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका समर्थति अभियान के दौरान किए गए। 

बयान में अमेरिका ने मारे गए सुरक्षा बलों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की । 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement