Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

दुबई में 13 वर्षीय एक भारतीय बना सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक, 9 साल की उम्र में बना लिया था मोबाइल ऐप

केरल के छात्र आदित्य राजेश ने केवल 9 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बना ली थी। वह लोगों के लिए वेबसाइट भी बना रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 16, 2018 16:17 IST
13-year-old Indian boy in Dubai owns software development...- India TV Hindi
13-year-old Indian boy in Dubai owns software development company

दुबई: चार वर्ष पहले महज नौ साल की उम्र में अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बनाने वाला एक भारतीय किशोर 13 साल की उम्र में दुबई में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई है।

केरल के छात्र आदित्य राजेश ने केवल 9 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बना ली थी। वह लोगों के लिए वेबसाइट भी बना रहा है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मात्र पांच साल की उम्र में कंप्यूटर का उपयोग शुरू करने वाले तकनीक के इस जादूगर ने अंतत: 13 साल की उम्र में अपनी कंपनी ‘ट्रिनेट सॉल्यूशंस' की शुरूआत की है।

आदित्य ने दुबई के अंग्रेजी दैनिक को बताया,‘‘मेरा जन्म केरल के थिरूविला में हुआ था और जब मैं पांच साल का था तो मेरा परिवार यहां आ गया। पहली बार मेरे पिता ने मुझे बीबीसी टाइपिंग दिखाई थी। यह बच्चों के लिए एक वेबसाइट है जहां छोटी उम्र के छात्र टाइपिंग सीख सकते हैं।’’

ट्रिनेट के कुल तीन कर्मचारी हैं जो आदित्य के स्कूल के मित्र और छात्र हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement