Friday, March 29, 2024
Advertisement

मोगादिशु एयरपोर्ट के बाहर कार बम में विस्फोट, कई लोगों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वहां से गुजर रहे संयुक्त राष्ट्र के काफिले को निशाना बनाया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 12, 2022 20:52 IST
Mogadishu Airport Car Bombing, Mogadishu Car Bombing, Mogadishu Bombing- India TV Hindi
Image Source : AP सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर हुए कार बम विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई।

Highlights

  • अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने वहां से गुजर रहे श्वेत अधिकारियों को निशाना बनाया था।
  • मदीना अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर अब्दुलकादिर आदम ने हताहतों की संख्या के संबंध में जानकारी दी।
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वहां से गुजर रहे संयुक्त राष्ट्र के काफिले को निशाना बनाया गया है।

मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए। चरमपंथी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने वहां से गुजर रहे श्वेत अधिकारियों को निशाना बनाया था। मदीना अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर अब्दुलकादिर आदम ने हताहतों की संख्या के संबंध में जानकारी दी।

एयरपोर्ट के रास्ते की जांच चौकी पर हुआ हमला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वहां से गुजर रहे संयुक्त राष्ट्र के काफिले को निशाना बनाया गया है। विस्फोट बेहद कड़ी सुरक्षा वाले हवाई अड्डे की ओर जाने के रास्ते की जांच चौकी पर हुआ। हालांकि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि काफिले में संयुक्त राष्ट्र का कोई कर्मी या ठेकेदार नहीं था। आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी समूह अल-शबाब का सोमालिया के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण है। समूह ने अपने ‘रेडिया अंदलस’ के माध्यम से कहा कि ‘श्वेत अधिकारियों’ के काफिले को निशाना बनाया गया है।

एयरपोर्ट हैं कई राजनयिक कार्यालय
चरमपंथी समूह अकसर मोगादिशु में हाई-प्रोफाइल जगहों पर बम विस्फोट करता है। मोगादिशु के डिप्टी मेयर अली अब्दी वारधेरे ने मौके पर पत्रकारों को बताया कि विस्फोट के वक्त उनका काफिला वहां से गुजर रहा था, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में 5 सैनिक मारे गए हैं जबकि 5 असैन्य नागरिक घायल हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में अमेरिकी दूतावास सहित अन्य राजनयिक कार्यालय भी हैं। यह विस्फोट सोमालिया में ताजा राजनीतिक और सुरक्षा अनिश्चितता के बीच हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement