Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अरब लीग के विदेश मंत्रियों ने जेरुसलम पर ट्रंप के फैसले को अवैध करार दिया

रविवार को अरब के विदेश मंत्रियों ने कहा कि जेरुसलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने का अमेरिका का फैसला अवैध है...

IANS Reported by: IANS
Published on: December 10, 2017 21:28 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

काहिरा: जेरुसलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का कई देशों ने कड़ा विरोध किया है। वहीं, रविवार को अरब के विदेश मंत्रियों ने कहा कि जेरुसलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने का अमेरिका का फैसला अवैध है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अरब लीग के सदस्य देशों के मंत्रियों की शनिवार शाम एक लंबी बैठक चली और इसमें अमेरिका से अपने फैसले को वापस लेने का आग्रह किया गया। बैठक में फैसले को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि वह जेरुसलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देते हैं और उन्होंने अमेरिकी उच्चायोग को तेल अवीव से जेरुसलम ले जाने का फैसला किया। 

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले की चारों तरफ से आलोचना की गई और इसका अरब और मुस्लिम देशों ने विरोध किया। अरब के मंत्रियों ने अपने अंतिम बयान में कहा कि अमेरिका के फैसले का कोई कानूनी प्रभाव नहीं है। साथ ही कहा कि यह शांति के प्रयासों को कमजोर करता है और तनाव व क्रोध को बढ़ाने व क्षेत्र को हिंसा व अस्थिरता में धकेलता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement