Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ईरान के सौर ऊर्डा संयंत्र में निवेश करेगा दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया ईरान के जारानदिएह काउंटी में बनने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र में निवेश करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: February 25, 2018 14:47 IST
 South Korea will invest in iran solar plant- India TV Hindi
South Korea will invest in iran solar plant

तेहरान: दक्षिण कोरिया ईरान के जारानदिएह काउंटी में बनने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र में निवेश करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जारानदिएह प्रशासन के अधिकारी मोहम्मद घानाती ने समाचार एजेंसी 'आईआरएनए' को बताया कि एक दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मार्काजी प्रांत में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थल का दौरा किया।

एजेंसी ने 'घानाती' के हवाले से बताया कि इस परियोजना के लिए 28 हेक्टेयर इलाके को आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरियाई पक्ष इस परियोजना में 4.4 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा, जो कुल निवेश का 70 फीसदी है। 17 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य 15 महीनों में पूरा होगा।।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement