Friday, March 29, 2024
Advertisement

वेनेजुएला में तैनात हुए रूसी सैनिक, गुएदो ने कहा- मादुरो को अपने जवानों पर भरोसा नहीं

मादुरो को नेता के रूप में मान्यता देने वाले रूस ने वेनेजुएला के लिए 100 जवान और कई टन सैन्य उपकरण ले कर शनिवार को दो विमानों को भेजा था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 27, 2019 10:44 IST
Russian troops in Venezuela violates constitution, says Juan Guaido | AP File- India TV Hindi
Russian troops in Venezuela violates constitution, says Juan Guaido | AP File

कराकस: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला का राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुएदो ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संकट के दौर से गुजर रहे उनके देश में रूसी सैनिकों की तैनाती से संविधान का उल्लंघन हुआ है। अमेरिका और 50 से अधिक देशों की ओर से वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता पाने वाले गुएदो ने नेशनल एसेंबली में भाषण में यह मुद्दा उठाया। वह इस नेशनल एसेंबली के प्रमुख हैं।

उन्होंने बताया, ‘ऐसा लगता है कि (राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार को) अपने ही जवानों पर भरोसा नहीं है क्योंकि यह दूसरों को ला रही है। एक बार फिर संविधान का उल्लंघन हुआ है।’ मादुरो को नेता के रूप में मान्यता देने वाले रूस ने वेनेजुएला के लिए 100 जवान और कई टन सैन्य उपकरण ले कर शनिवार को दो विमानों को भेजा था। गुएदो ने कहा कि मादुरो और उनकी सरकार उन (रूसी) विमानों में जनरेटर या इंजीनियरों को लेकर नहीं आई बल्कि वे देश की धरती पर विदेशी सैनिकों को ले कर आए हैं।

इससे पहले रूस के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मॉस्को का काराकस में सैन्य विशेषज्ञों को भेजने का निर्णय वेनेजुएला के कानूनों के अनुरूप ही है। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखोरोवा ने एक बयान में कहा कि मास्को वेनेजुएला के साथ ‘सहयोग को आगे बढ़ा’ रहा है और यह उस देश के कानून के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के इलाके में रूसी विशेषज्ञों की मौजूदगी रूस एवं इस देश के मध्य समझौते के तहत ही विनियमित है। दोनों देशों ने मई 2001 में सैन्य एवं तकनीकी सहयोग पर हस्ताक्षर किए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement