Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सीरिया पर अमेरिका के हमले से बौखलाया रूस, दी परिणाम भुगतने की चेतावनी

अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में संदिग्ध रासायनिक हमले के एक सप्ताह बाद सीरियाई सरकार के खिलाफ संयुक्त अभियान की घोषणा की। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 14, 2018 13:46 IST
रूसी राष्ट्रपति पुतिन...- India TV Hindi
रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप।

नई दिल्ली: सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में किये गए हवाई हमले पर रुस ने सख्त रूप अपनाया है। एक तरफ रुस से साफ किया है कि अमेरिकी जहाजों ने उसके वायु सेना और नोसैनिक अड्डों के पास बमारी नहीं की तो वहीं आगे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने  कहा कि सीरिया में पश्चिमी देशों के किसी भी हमले ने रूस के वायु सेना अड्डे और नौसैनिक अड्डे के आसपास उसकी वायु सेना के क्षेत्र में आने वाले इलाकों को निशाना नहीं बनाया।

​ मंत्रालय ने एक बयान में कहा , "अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की कोई भी क्रूज मिसाइल टारटस और कहामिम में रूस की वायु सेना के तहत आने वाले इलाकों में प्रवेश नहीं किया। अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में संदिग्ध रासायनिक हमले के एक सप्ताह बाद सीरियाई सरकार के खिलाफ संयुक्त अभियान की घोषणा की। रूस के रक्षा मंत्रालय का आज संवाददाता सम्मेलन करने का भी कार्यक्रम है। सीरिया के सहयोगी देश रूस ने संदिग्ध रासायनिक हमले के जवाब में बशर अल असद सरकार के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले हमलों के बाद ''परिणाम'' भुगतने की चेतावनी दी है। अमेरिका में रूस के राजदूत एनातोली एंतोनोव ने एक बयान में कहा, "एक बार फिर, हमें धमकाया जा रहा है।'' उन्होंने कहा , ''हम आगाह करते हैं कि ऐसी कार्रवाई को बिना परिणाम भुगते नहीं छोड़ा जाएगा।

​ इसकी सारी जिम्मेदारी अमेरिका , ब्रिटेन और फ्रांस पर है। रूस के राष्ट्रपति का अपमान करना अस्वीकार्य और अमान्य है। ’’ इस बीच , मॉस्को में रूस के विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि सीरिया पर पश्चिमी देशों के हमले ऐसे समय में हुए हैं जब देश के पास "शांतिपूर्ण भविष्य का मौका" था। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने फेसबुक पर लिखा , "इन सबके पीछे जिम्मेदार लोग दुनिया में नैतिक नेतृत्व का दावा करते हैं और यह ऐलान करते हैं कि वे कुछ अलग हैं। आपको उस समय सीरिया की राजधानी पर हमले करने के लिए वास्तव में अलग होने की जरुरत है जब उसके पास शांतिपूर्ण भविष्य का मौका था।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement