Friday, April 26, 2024
Advertisement

नाइजीरिया: मस्जिद और बाजार में हुए आत्मघाती बम धमाकों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत

नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आज एक मस्जिद और एक बाजार में हुए आत्मघाती बम धमाकों में 60 से अधिक लोग मारे गये। इन दो आत्मघाती हमलों में बोको हराम का हाथ जान पड़ता है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: May 02, 2018 12:09 IST
Nigeria - India TV Hindi
Nigeria

कानो: नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आज एक मस्जिद और एक बाजार में हुए आत्मघाती बम धमाकों में 60 से अधिक लोग मारे गये। इन दो आत्मघाती हमलों में बोको हराम का हाथ जान पड़ता है। कल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामी आतंकवादियों के विरुद्ध संघर्ष में अधिक सहयोग का वादा किया था। (पाकिस्तान से रिश्तों में सुधार के लिए भारत ने फिर शुरू की ट्रैक 2 कूटनीति )

ये धमाके एडमावा प्रांत की राजधानी योला से करीब 200 किलोमीटर दूर मुबी में दोपहर एक बजे के बाद हुए। बताया जाता है कि युवकों ने ये विस्फोट किये। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के इमाम गार्की ने बताया कि पुलिस और रेडक्रॉस के संयुक्त आकलन में पाया गया कि 26 लोग मारे गये हैं और 56 घायल हुए हैं। घायलों में से 11 की हालत नाजुक है।

लेकिन मुबी जनरल हॉस्पीटल के एक मेडिकल सूत्र ने बताया कि अस्पताल में 37 शव लाये गये हैं जबकि राहत अभियान में लगे एक बचावकर्मी का कहना है कि उसने 42 शव और 68 घायलों को गिना है। एक स्थानीय निवासी मुहम्मद हामिदू ने कहा, ‘‘कब्रिस्तान छोड़ने से पहले मैंने 68 लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। वहां और शव परिवारों द्वारा लाये जा रहे हैं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement