Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: जज ने फोन करके रुकवाया विमान, श्रीलंका प्रत्यर्पित होने से बच गया तमिल परिवार

ऑस्ट्रेलिया के एक जज ने देर रात श्रीलंका जा रहे एक विमान को फोन किया और उसमें सवार एक परिवार को प्रत्यर्पण से अस्थाई तौर पर बचा लिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 30, 2019 13:54 IST
Judge blocks removal of Tamil family by a late-night phone call | Twitter- India TV Hindi
Judge blocks removal of Tamil family by a late-night phone call | Twitter

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के एक जज ने देर रात श्रीलंका जा रहे एक विमान को फोन किया और उसमें सवार एक परिवार को प्रत्यर्पण से अस्थाई तौर पर बचा लिया। इस परिवार में 2 बच्चे भी शामिल हैं, जिनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ है। प्रत्यर्पित किए जा रहे तमिल परिवार को इस तरह रोके जाने की घटना ने देश में राजनीतिक खलबली मचा दी है। ऑस्ट्रेलिया की रूढ़िवादी सरकार ने गुरुवार को तमिल परिवार को मेलबर्न के आव्रजन हिरासत केंद्र से निकालकर विमान के माध्यम से श्रीलंका भेजने का आदेश दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के आदेश के बावजूद संघीय न्यायाधीश हीदर रिले ने विमान अधिकारियों को फोन किया जिसके बाद पायलट ने विमान उतारा और परिवार को डार्विन शहर में भेज दिया। इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया की कट्टर आव्रजन नीति रखने वाली सरकार को लेकर एक नया विवाद खड़ा किया है। सरकार की नीति के तहत देश में नाव से पहुंचने वाले शरणार्थियों को लौटा दिया जाता है और उन्हें वस्तुत: हिरासत केंद्र में रख दिया जाता है। संयुक्त राष्ट ने इन दोनों कदमों की आलोचना की है। 


दंपति ऑस्ट्रेलिया में नाव के सहारे अलग-अलग 2012 और 2013 में पहुंचे थे। इनकी बेटी कोपिका का जन्म यहीं हुआ और उसके बाद थारूनिक्का का जन्म भी यहीं हुआ है। दोनों लड़कियां क्रमश: 4 साल और 2 साल की हैं। गृह मंत्री पीटर डट्टन ने जोर दिया कि यह परिवार शरणार्थी नहीं है और वह ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा का पात्र नहीं है। तमिल शरणार्थी परिषद के प्रवक्ता आरन माइलवागनम ने कहा, ‘वे यहां नाव से आए थे और हम इसको लेकर बेहद स्पष्ट हैं कि वे यहां नहीं रुकेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘परिवार को श्रीलंका में जीवन का खतरा है। श्रीलंका तमिल लोगों के लिए खतरनाक देश है।’ (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement