Friday, March 29, 2024
Advertisement

ISIS ने चार पत्रकारों को उतारा मौत के घाट, जारी किया वीडियो

ISIS ने बर्बरता की ओक और मिसाल पेश करते हुए चार पत्रकारों को मौत के घाट उतार दिया। इनमे से दो को उन्होंने उनके लैपटॉप और कैमरे में विस्फोटक डालकर उड़ा दिया। ISIS ने इसका

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 27, 2016 11:01 IST
Syrian journalist blown up by ISIS- India TV Hindi
Syrian journalist blown up by ISIS

ISIS ने बर्बरता की ओक और मिसाल पेश करते हुए चार पत्रकारों को मौत के घाट उतार दिया। इनमे से दो को उन्होंने उनके लैपटॉप और कैमरे में विस्फोटक डालकर उड़ा दिया। ISIS ने इसका वीडियो भी जारी किया है।

ख़बरों के मुताबिक इन पत्रकारों पर ISIS ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ काम करने, बाहर फंड लेने और बाहरी दुनिया को ख़बर देने के आरोप लगाए थे।  

वीडियो में एक पत्रकार को लोहे की रैलिंग से बंधा दिखाया गया है। उसके गले में विस्फोटक से भरा कैमरा लटक रहा है। कुछ ही पल में विस्फोट से उसके परख़चे उड़ गए। वहीं दूसरे पत्रकार को भी इसी तरह मारा लेकिन उसके गले में लैपटॉप लटका हुआ था।

डेलीमेल के अनुसार तीसरे पत्रकार को लोहे के दरवाज़े सा बांधकर लोहे की ज़ंजीर से उसका गला घोंट दिया। चौथे पत्रकार की गला काटकर हत्या की गई।

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन के अनुसार इनका अक्टूबर में अपहरण किया गया था और संभवत: दिसंबर में इनकी हत्या की गई।

2011 से अब तक सीरिया में कम से कम 95 पत्रकारों की हत्या की गई है। कोई भी अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ संगठन सीरिया में अपने पत्रकार को नहीं भेजता।

अगली स्लाइड में देखें वीडियो

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement