Friday, March 29, 2024
Advertisement

कांगो में तेल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, 60 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

कांगो के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक राजमार्ग पर तेल के एक टैंकर की दूसरे वाहन से भिंड़त के बाद करीब 60 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग झुलस गए। क्षेत्र के कार्यवाहक गर्वनर ने यह जानकारी दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 07, 2018 6:30 IST
Congo- India TV Hindi
Fuel tanker crash kills 50 in Congo

किन्शासा: कांगो के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक राजमार्ग पर तेल के एक टैंकर की दूसरे वाहन से भिंड़त के बाद करीब 60 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग झुलस गए। क्षेत्र के कार्यवाहक गर्वनर ने यह जानकारी दी। इससे पहले 50 लोगों की मौत की खबर आ रही थी।

‘एक्टुअलाइट.सीडी’ वेबसाइट के अनुसार, कांगो सेंट्रल क्षेत्र के अंतरिम गर्वनर अतोऊ माताबुआना ने कहा, ‘50 लोगों की मौत हो गयी और 100 लोग झुलस गए।’ हादसा राजधानी किन्शासा को अटलांटिक महासागर के तट पर स्थित देश के अकेले बंदरगाह मतादी से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ। 

यह जगह किसांतु शहर के पास है और राजधानी से पश्चिम में करीब 120 किलोमीटर दूर है। संयुक्त राष्ट्र के रेडियो नेटवर्क ‘ओकपी रेडिया’ ने कहा, ‘टैंकर में विस्फोट से उठी आग की लपटे तेजी से फैली और इनकी चपेट में आसपास के घर आ गए।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement