Friday, April 26, 2024
Advertisement

चीन ने आस्ट्रेलियाई प्रसारणकर्ता की वेबसाइट पर रोक लगाई: एबीसी

चीन ने आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता की वेबसाइट तक पहुंच पर रोक लगा दी है। आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता ‘एबीसी’ ने सोमवार को बताया कि चीन ने उसकी वेबसाइट तक पहुंच पर यह रोक बीजिंग के इंटरनेट नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाई है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: September 03, 2018 10:19 IST
China, ABC website- India TV Hindi
China officially bans ABC website

सिडनी: चीन ने आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता की वेबसाइट तक पहुंच पर रोक लगा दी है। आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता ‘एबीसी’ ने सोमवार को बताया कि चीन ने उसकी वेबसाइट तक पहुंच पर यह रोक बीजिंग के इंटरनेट नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाई है। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने एक साल पहले ही चीनी भाषा सेवा शुरू की थी।

एबीसी ने कहा कि उसकी वेबसाइट एवं ऐप तक पहुंच पर यह रोक गत 22 अगस्त को लगाई गई और वह उसके बाद से यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि ऐसा क्यों किया गया है। स्पष्टीकरण के लिए बार-बार के अनुरोध के बाद चीन के ऑफिस ऑफ सेंट्रल साइबरस्पेस अफेयर्स कमीशन ने प्रसारणकर्ता को एक बयान जारी किया। 

एबीसी के अनुसार उक्त अधिकारी ने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि हम पूरे विश्व से इंटरनेट उद्यमों का स्वागत करते हैं कि वे चीन के नागरिकों को अच्छी सूचना मुहैया कराए। अधिकारी ने कहा कि यद्यपि चीन के नियम एवं कानूनों का उल्लंघन करने वाली कुछ विदेशी वेबसाइटों से देश की साइबर संप्रभुता अधिकार को बचा कर रखा जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि इन वेबसाइटों में अफवाह, पोर्न सामग्री, जुआ, हिंसक आतंकवाद और कुछ अवैध हानिकारक सूचना फैलाने वाली वेबसाइट शामिल हैं जिससे देश की सुरक्षा और देश का गौरव खतरे में पड़ सकता है। एबीसी ने कहा कि उसे यह नहीं बताया गया कि उसने किस कानून का उल्लंघन किया है या किस सामग्री के चलते यह प्रतिबंध लगाया गया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement