Friday, April 19, 2024
Advertisement

दक्षिण चीन सागर में निगरानी के लिए अत्याधुनिक अमेरिकी ड्रोन खरीदेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया दक्षिण चीन सागर में निगरानी तथा संयुक्त सैन्य अभियानों के लिए अत्याधुनिक अमेरिकी ड्रोन खरीदने के वास्ते 5.2 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: June 26, 2018 13:05 IST
Australia to invest in high-tech drones to monitor South...- India TV Hindi
Australia to invest in high-tech drones to monitor South China Sea

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया दक्षिण चीन सागर में निगरानी तथा संयुक्त सैन्य अभियानों के लिए अत्याधुनिक अमेरिकी ड्रोन खरीदने के वास्ते 5.2 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। इस योजना के तहत सरकार 1.4 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च करके पहले छह एमक्यू -4 सी ट्रिटॉन समुद्री निगरानी ड्रोन खरीदेगा साथ ही विमान भी खरीदेगा। प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने एक बयान में कहा , ‘‘ ये विमान पनडुब्बी रोधी संघर्ष तथा समुद्री हमला करने की हमारी शक्ति को मजबूती से बढ़ाएगा, इसके साथ ही इससे हमारी राहत तथ बचाव क्षमताओं में भी सुधार होगा। ’’ (संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाक को फिर लताड़ा, कश्मीर को बताया अभिन्न अंग )

उन्होंने कहा , ‘‘ यह निवेश हमारी सीमाओं की रक्षा करेगा तथ हमारे क्षेत्र को और सुरक्षित बनाएगा। ’’ ये अत्याधुनिक ड्रोन तथा विमान 24 घंटे तक चलने वाले किसी भी अभियान को सहयोग दे सकते हैं। इसके अलावा दो हजार नॉटिकल मील तक अपने आस पास के स्थान का 360 डिग्री तक का नजारा भेज सकते हैं। ये अत्याधुनिक प्रणाली एपी -3 सी खुफिया विमानों का स्थान लेगी।

वहीं रक्षा उद्योग मंत्री क्रिस्टोफर पाइने ने कहा , ‘‘ ऑस्ट्रेलिया हिंद महासागर , प्रशांत महासागर , अंटार्टिका से दक्षिण चीन सागर तक विश्व के 10 प्रतिशत क्षेत्र का हकदार है । ’’ उन्होंने कहा कि इन ड्रोन की सहायता से ऑस्ट्रेलिया के जल क्षेत्र में कौन है , दूसरे देशों के नौसैनिक पोतों तथा मानव तस्करी एवं अवैध मछली पकड़ने वालों पर नजर रखी जा सकेगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement