Saturday, April 20, 2024
Advertisement

केन्या: नैरोबी में होटल, कार्यालय परिसर में विस्फोट और गोलीबारी, पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी धमाकों की आवाज

केन्या की राजधानी नैरोबी के एक निकटवर्ती इलाके में मंगलवार की दोपहर एक होटल और कार्यालय परिसर में हुए विस्फोट के बाद गोलीबारी जारी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 15, 2019 19:51 IST
An upscale complex in Nairobi, Kenya is under attack, with a blast and heavy gunfire - India TV Hindi
An upscale complex in Nairobi, Kenya is under attack, with a blast and heavy gunfire 

नैरोबी: केन्या की राजधानी नैरोबी के एक निकटवर्ती इलाके में मंगलवार की दोपहर एक होटल और कार्यालय परिसर में हुए विस्फोट के बाद गोलीबारी जारी है। एएफपी के एक संवाददाता और एक चश्मदीद ने यह जानकारी दी। ड्यूसिट होटल परिसर स्थित कार्यालय में काम करने वाले एक शख्स ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘एक बम था, काफी गोलीबारी हुई।’’

घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित एएफपी के दफ्तरों से धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी। मौके पर भेजे गए एक संवाददाता ने कहा कि बंदूकधारियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हो रही है। अभी स्पष्ट नहीं है कि यह लूटपाट की वारदात थी या कोई हमला था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement