Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 की मौत, 40 घायल

मध्य दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को एक ट्रेन वाहन से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: January 05, 2018 14:26 IST
4 killed 40 wounded in train crashes in South Africa- India TV Hindi
4 killed 40 wounded in train crashes in South Africa

जोहान्सबर्ग: मध्य दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को एक ट्रेन वाहन से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। ट्रेन पोर्ट एलीजबेथ तटीय शहर से जोहान्सबर्ग जा रही थी, जहां यह घटना घटी। बीबीसी की खबरों के मुताबिक, वीडियो फुटेज में पलटे हुए ट्रक और कार के समीप कम से कम एक डिब्बे में आग लगती हुई दिखाई दे रही है। डिब्बे से बाहर निकले यात्री अपने सामान के साथ सड़क किनारे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। (झुका किम जोंग, 9 जनवरी को होगी नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच बातचीत )

एक यात्री ने स्थानीय मीडिया को बताया, क्रॉसिंग पर ब्रेक लगाने में विफल रहने के बाद यह टक्कर हुई। घटना फ्री स्टेट प्रांत के क्रूनस्ताद शहर के समीप घटी। यात्री सीपाती मोलस्टेन ने निजी स्वामित्व वाली समाचार साइट ईसीएनए को बताया कि ट्रक के चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मोलस्टेन ने कहा, "मुझे काफी चोट लगी थी। मैं दरवाजे से कूदने के लिए देख रहा था लेकिन सभी दरवाजे बंद थे। तब सभी ने धुआं, धुआं और धुआं देखा।" आपात सहायता समूह नेटकेयर911 ने कहा कि वह क्रूनस्ताद के इलाके में दूसरी आपात सेवाओं के साथ दुर्घटना पर उपस्थित हैं। क्रूनस्ताद जोहान्सबर्ग के दक्षिणपश्चिम में 180 किलोमीटर दूर स्थित है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement