Friday, April 19, 2024
Advertisement

तंजानिया में सड़क दुर्घटना, 20 की मौत, 45 घायल

दक्षिणी पश्चिमी तंजानिया क्षेत्र के म्बेया में रविवार को सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 घायल हो गए......

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: July 02, 2018 9:04 IST
Google Image- India TV Hindi
Google Image

तंजानिया: दक्षिणी पश्चिमी तंजानिया क्षेत्र के म्बेया में रविवार को सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, म्बेया के क्षेत्रीय पुलिस आयुक्त मूसा तेबूा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना रविवार दोपहर को म्बेया शहर के बाहरी क्षेत्र में तीन बसों और एक ट्रक के बीच हुई।

तेबू ने कहा कि एक ट्रक की यात्री मिनी बस से टक्कर हो गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। बस को टक्कर मानरे के बाद ट्रक की दो और मिनी बसों से टक्कर हुई और इसके बाद ट्रक नदी में गिर गया। पुलिस के मुताबिक, यह ट्रक तंजानिया-जांबिया सीमा की ओर जा रहा था। घायल लोगों को मलबज़ी जिले के नामित अस्पताल और मबेय जोनल रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस सड़क दुर्घटना से 3 दिन पहले भी तंजानिया के मत्वाड़ा इलाके में एक सड़क हादसे में 5 लोग मारे गए थे। रिपोर्टस के मुताबिक लापरवाही से वाहन चलाना और खराब हो चुके बुनियादी सड़क ढांचें के कारण यह हादसे हो रहे है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement