Saturday, April 20, 2024
Advertisement

11 सितंबर को है बेटी की शादी, पिता ने PM मोदी को भेजा था न्यौता, और फिर...

जिस दिन राजशेखरन की बेटी की शादी है, उस दिन मोदी मथुरा में कई कार्यक्रमों में बिजी रहेंगे। लेकिन फिर भी परिवार के पास कुछ ऐसा पहुंचा है जिसे देखकर वो खुश है।

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 10, 2019 16:50 IST
modi letter- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE modi letter

हर इंसान अपने बच्चों की शादी धूमधाम से करना  पसंद करता है। हर माता पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी की शादी Wedding धूमधाम से हो और बड़े लोगों का उसे आशीर्वाद मिले। कुछ ऐसा ही करने का सपना लिए एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में पीएम मोदी PM Modi को बुलावा भेज दिया। इसके बाद जो हुआ, वो खबर वायरल viral हो रही है।

11 सितंबर को है बेटी की शादी, पिता ने PM मोदी को भेजा था न्यौता, और फिर...

बदले में मोदी की तरफ से जो रिस्पॉन्स आया, उससे न केवल परिवार वाले बल्कि पूरे शहर के लोग अचंभित और उत्साहित हैं।  तमिलनाडु के वेल्लोर में रीजनल मेडिकल रिसर्चर और सुपरवाइजर टीएस राजशेखरन रहते हैं। उनकी बेटी डॉ. राजश्री की शादी डॉ. सुदर्शन से तय हुई है औऱ शादी 11 सितंबर को होनी है। टीएस राजशेखरन चाहते थे कि पीएम मोदी उस दिन उनकी बेटी की शादी में आकर नवदंपत्ति को अपना आशीष दें। हालांकि राजशेखरन जानते थे थे कि 11 सितंबर को मोदी उत्तर  प्रदेश के मथुरा में पहले से तय कार्यक्रमों के लिए बिजी रहेंगे। 

लेकिन फिर भी उनका मन नहीं माना और उन्होंने पीएम मोदी को शादी में शामिल होने के लिए न्यौता भेज दिया।

कार में हेलमेट नहीं पहनने पर UP के एक शख्स का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान!

राजशेखरन के आश्चर्य की सीमा तब नहीं रही जब उन्हें पीएम मोदी की तरफ से पत्र मिला जिसमें पीएम मोदी ने शादी का न्योता भेजने के लिए राजशेखरन की फैमिली को धन्यवाद भेजा।

पत्र में लिखा था - मुझे आपकी बेटी की शादी के बारे में जानकर बेहद खुशी हुई। मुझे बुलाने के लिए धन्यवाद, नवदंपति को हार्दिक शुभकामनाएं। 

राजशेखरन ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका न्यौता पीएम मोदी तक पहुंचेगा और जवाब भी आएगा। परिवार प्लान बना रहा है कि पीएम मोदी के इस पत्र को फ्रेम कराकर घर में रखा जाएगा।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement