Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

तांत्रिक के कहने पर बीवी दिन रात खिलाती थी लड्डू, परेशान पति ने उठाया बड़ा कदम

पति ने अदालत को बताया कि उसकी बीवी उसे सुबह शाम सिर्फ लड्डू ही खिलाती रहती है। उसे तलाक चाहिए।

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 20, 2019 17:00 IST
laddoo- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE laddoo

हर पति चाहता है कि उसकी बीवी उसे खिलाती पिलाती रहे। लेकिन अपनी बीवी की इसी आदत से परेशान होकर एक शख्स तलाक पाने के लिए कोर्ट पहुंच गया। इस शख्स ने अपनी पत्नी की लड्डू खिलाने की आदत से परेशान होकर तलाक की अर्जी दाखिल की है। मामला मीडिया में आने के बाद वायरल हो गया है। 

मामला मेरठ का है,जहां एक शख्स ने तलाक की अर्जी दायर करते हुए कहा कि उसकी बीवी उसे सुबह और शाम को सिर्फ लड्डू खिलाती है। इस जोड़े की शादी को दस साल हो चुके हैं औऱ दोनों के तीन बच्चे भी हैं, लेकिन लड्डुओं की लड़ाई में तलाक की नौबत आ गई है।

मेरठ की पारिवारिक अदालत में उस वक्त रोमांचक नजारा पैदा हो गया जब तलाक की अर्जी लेकर आए शख्स ने कहा कि उसकी बीवी उसे सिर्फ लड्डू खिलाती है। शख्स ने बताया कि कुछ समय पहले वो बीमार हो गया था। उसकी पत्नी पहले तो डॉक्टर के पास गई और कुछ दिन इलाज कराया। लेकिन कुछ दिन बाद वो एक तांत्रिक के पास गई और तांत्रिक ने उसे जो इलाज बताया वो पति के गले की फांस बन गया।

दरअसल तांत्रिक ने पत्नी से कहा कि वो पति को रोज सुबह चार लड्डू औऱ शाम को चार लड्डू खिलाए। यहां तक तो ठीक था लेकिन इन लड्डुओं के अलावा पति को कुछ भी खाने पीने को नहीं मिलता था। पहले तो पति ने पत्नी को प्यार से समझाया औऱ ये टोटका छोड़ने को कहा लेकिन जब पत्नी नहीं मानी तो पति तलाक मांगने अदालत तक जा पहुंचा।

अब अदालत ने दोनों से परिवार विवाद सुलझाने के लिए काउंसलर की बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया। उधर काउंसलरों की सलाह के बाद भी पत्नी का रवैया बदला नहीं है। उसका कहना है कि वो लड्डू खिलाने की प्रक्रिया जारी रखेगी। काउंसलरों ने कहा कि बीवी को पूरा यकीन है कि लड्डू खाने से उसका पति ठीक हो जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement