इस एक्ट्रेस के आगे श्रीदेवी-माधुरी भी लगीं फीकी, पीक पर पलटी बाजी, सालों बाद हुआ कमबैक तो पहचान नहीं सके लोग
बॉलीवुड | 29 Jan 2025, 3:10 PM1980 के दशक में एक हीरोइन ऐसी हुई थी जिसने श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को भी फेल कर दिया था। अपने हुस्न के दम पर इस हीरोइन ने अपने कदम जमा लिए थे। फिर अचानक ही इन्होंने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया।