Friday, March 29, 2024
Advertisement

काटने के लिए ले जाई जा रही थीं 60 गाय! भरे ट्रक को गौरक्षकों ने रोका, फिर हुआ ये

भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोध के नेतृत्व में ‘गौरक्षकों’ के एक समूह ने सोमवार को शहर के बाहरी इलाके में एक ट्रक को रोका, जिसमें कथित तौर पर काटने के लिये 60 गाय और बछड़े ले जाए जा रहे थे।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: January 28, 2019 22:28 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर

हैदराबाद: भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोध के नेतृत्व में ‘गौरक्षकों’ के एक समूह ने सोमवार को शहर के बाहरी इलाके में एक ट्रक को रोका, जिसमें कथित तौर पर काटने के लिये 60 गाय और बछड़े ले जाए जा रहे थे। तेलंगाना के भाजपा विधायक सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट किया कि एक ट्रक से मवेशियों को ले जाए जाने की सूचना मिलने पर वह ‘गौरक्षकों’ के अपने दल के साथ शामिरपेट इलाके में पहुंचे। विधायक ने कहा कि उन्होंने वाहन को रोककर गायों को बचाया और बाद में पुलिस से मामले की शिकायत की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 60 गाय और बछड़े एक ट्रक में ओडिशा से लाए जा रहे थे और शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। ये पूछे जाने पर कि क्या गायों को काटे जाने के लिए ले जाया जा रहा था, पुलिस अधिकारी ने कहा, “ऐसा लगता तो है, लेकिन अभी मामले की जांच जारी है।” उन्होंने कहा कि सभी गायों को एक गौशाला में भेज दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hyderabad News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement