Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

सावधान! कर्मचारियों के व्हाट्स ऐप, वाइबर पर ऑफ़िस की नज़र

नई दिल्ली: ऑफिस में काम करते हुए कईं बार ऐसा होता है कि ऑफिस से आपको फोन दिया जाता है। ऑफिस से फोन मिलने के बाद हम सोचते है कि अब हम किसी को भी

India TV Tech Desk India TV Tech Desk
Published on: March 14, 2016 13:04 IST
smartphone- India TV Hindi
smartphone

नई दिल्ली: ऑफिस में काम करते हुए कईं बार ऐसा होता है कि ऑफिस से आपको फोन दिया जाता है। ऑफिस से फोन मिलने के बाद हम सोचते है कि अब  हम किसी को भी फोन कर सकते हैं और हमें देखने वाला कोई भी नहीं होगा। यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप भी ऑफिस के दिए हुए फोन से वॉट्सएप और वाइबर जैसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। आपकी कंपनी आपकी चैट पर Xnspy ऐप के जरिए नजर रख सकती है। यह ऐप किसी भी स्मार्टफोन में इनस्टॉल की जा सकती है।

इसे किसी के स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर दिया गया तो ऑफिस के किसी भी सिस्टम पर लॉग इन करके सभी वाइबर के चैट और कॉल पर नजर रखी जा सकती हैं। जो भी स्मार्टफोन कंपनी के सिम कार्ड पर चल रहे होंगे, उनके वाइबर चैट पर इस तरह नज़र रखी जा सकती है। कॉल के लिए समय और तारीख़ के साथ जानकारी मिल सकती है। वॉट्सऐप स्निफ्फर का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप मैसेज भी पढ़ा जा सकता है। कई बार ऐसा भी होता है कि एक्सपर्ट वॉट्सऐप एक्सट्रेक्ट टूल का इस्तेमाल करके आपके सभी मैसेज पढ़ सकता है।

यदि आपका एंड्रायड फोन रूटेड है तो एमस्पाई का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ा जा सकता है। अगर कंपनी चाहे तो कर्मचारियों के वीडियो और तस्वीरों को भी देख सकती है। कर्मचारी को यह बात बिल्कुल पता नहीं लग सकती कि कंपनी उस पर नजर रख रही है। इसके लिए जरूरी है कि आप काम के समय वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement