Thursday, April 18, 2024
Advertisement

3GB रैम, मेटल बॉडी के साथ श्याओमी रेडमी नोट 3 लॉन्च, जानिए कीमत

बीजिंग: चीन की पॉपुलर कंपनी श्याओमी (Xiaomi) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को बीजिंग स्थित चीन नेशनल कनवेंशन सेंटर में लॉन्च किया गया। श्याओमी ने जानकारी

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: November 24, 2015 16:51 IST
3GB रैम, मेटल बॉडी के साथ...- India TV Hindi
3GB रैम, मेटल बॉडी के साथ श्याओमी रेडमी नोट 3 लॉन्च

बीजिंग: चीन की पॉपुलर कंपनी श्याओमी (Xiaomi) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को बीजिंग स्थित चीन नेशनल कनवेंशन सेंटर में लॉन्च किया गया। श्याओमी ने जानकारी दी कि रेडमी नोट 3 के दो वेरिएंट में होंगे। एक 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरज से लैस है जिसकी कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,500 रुपये) है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,099 चीनी युआन (करीब 11,500 रुपये) में मिलेगा। फिलहाल इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

लॉन्चिंग से पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस स्मार्टफोन का नाम श्याओमी रेडमी नोट 2 प्रो होगा।

श्याओमी रेडमी नोट 3 में क्या है खास?

- 3GB रैम, 32GB इंटरनल मेमोरी

- ऑक्टा-कोर हेलिया X10 प्रोसेसर

- 13MP कैमरा, डुअल-टोन फ्लैश

- फुल मेटल बॉडी

श्याओमी रेडमी नोट 3 के फीचर्स

- 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सनलाइट डिस्प्ले है।

- हैंडसेट का स्क्रीन पूरी तरह से लेमिनेटेड है।

- फोन का सबसे पतला हिस्सा 8.65 मिलीमीटर का है और वज़न 164 ग्राम

-  हैंडसेट एमआईयूआई 7 पर चलेगा जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है

-  यह फुल मेटल बॉडी वाला और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस पहला एमआई हैंडसेट है।

- इसके रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

-  स्मार्टफोन का एक और अहम फ़ीचर 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।

- दावा किया गया है कि यह मात्र 0.3 सेकेंड में डिवाइस को अनलॉक कर देगा।

- स्मार्टफोन का एक और अहम फ़ीचर 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।

- हैंडसेट की बैटरी मात्र 1 घंटे में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement