Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

श्याओमी के इस फोन ने भारत में बिक्री के मामले में बनाया रिकॉर्ड

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी श्याओमी ने शनिवार को दावा किया कि उनका प्रॉडक्ट रेडमी 3S ऑनलाइन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 13, 2017 21:31 IST
Xiaomi Redmi 3S- India TV Hindi
Xiaomi Redmi 3S

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी श्याओमी ने शनिवार को दावा किया कि उनका प्रॉडक्ट रेडमी 3S ऑनलाइन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ऑनलाइन मार्केट में कंपनी ने पिछले 9 महीने में रेडमी 3S की 40 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स को बेचा है। 

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘अगस्त 2016 में लांच हुए 6,999 रुपये कीमत वाले रेडमी 3एस ने देश में सब-10के स्मार्टफोन उद्योग की तस्वीर ही बदल दी है।’ आपको बता दें कि प्रीमियम मेटल बॉडी डिवाइस में 5 इंच की एचडी स्क्रीन है। इस स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 144 ग्राम है और इसकी बॉडी रेडमी 2 की तुलना में 10 प्रतिशत पतली है।

रेडमी 3S की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी भी लगी है और इसके कैमरा फीचर्स भी बढ़िया हैं। इस फोन का प्रीमियर वर्जन रेडमी 3S प्राइम भी बिक्री के मामले में काफी आगे हैं। हालांकि उससे जुड़े आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement