Friday, March 29, 2024
Advertisement

6GB RAM और 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ Xiaomi ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi ने सोमवार को Xiaomi Mi Note 3 नाम का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

Vineet Kumar Singh Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: September 11, 2017 16:13 IST
Xiaomi Mi Note 3- India TV Hindi
Xiaomi Mi Note 3

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi ने सोमवार को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। Xiaomi Mi Note 3 नाम के इस स्मार्टफोन को 3 वेरियंट्स में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन के 6GB  RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 24,470 रुपये),  6GB RAM और 128GB इंटरनल मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 2,899 युआन (लगभग 28,400 रुपये) और 6GB RAM तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 29,400 रुपये) तय की गई है।

Xiaomi Mi Note 3 में 5.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है जो 6GB RAM के साथ आता है। फोन 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वेरियंट में आता है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा नहीं है। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके दोनों रियर कैमरे 12MP के हैं। फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है जो कंपनी की Xiaomi अडेप्टिव AI ब्यूटिफाई फीचर के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस मोड में क्वॉलिटी से कोई समझौता किए बगैर भी बेहतरीन नैचरल तस्वीरें ली जा सकेंगी और वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।

Xiaomi Mi Note 3 MIUI 9 पर आधारित ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, GPS/ A-GPS, NFC, ब्लूटूथ, Wi-Fi और USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टफोन में आपको ऐक्सेलेरोमीटर, ऐम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कम्पास, जाइरोस्कोप, इंफ्रारेड सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद मिलेंगे। इसके अलावा फोन में IR ब्लास्टर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। शाओमी एमआई नोट 3 की बैटरी 3,500 mAh की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। 163 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 152.6x73.95x7.6mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement