Friday, March 29, 2024
Advertisement

Twitter पर ट्रोल्स की अब खैर नहीं! कंपनी उठा रही है ये बड़े कदम

ट्विटर पर आम यूजर्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 16, 2018 19:02 IST
Twitter changes strategy in its battle against internet trolls | AP Photo- India TV Hindi
Twitter changes strategy in its battle against internet trolls | AP Photo

सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर पर आम यूजर्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करते हुए कुछ कदम उठाए हैं। अब वह ‘व्यवहारिक संकेतों’ को देखकर ट्विटर पर ट्रोल करने वालों की पहचान करने की कोशिश करेगा। माना जा रहा है कि ट्विटर की इस नई पहल से ट्रोल्स पर लगाम लग सकेगी और इनका शिकार बनने वालों को राहत मिलेगी।

ट्विटर की यह नई पहल ट्वीट की सामग्री के अलावा उपयोगकर्ता के व्यवहार पर भी नजर रखती है। इससे ट्विटर को ट्रोल का पता लगाने और उन्हें हटाने में मदद मिलेगी। इसकी सहायता से उन आपत्तिजनक ट्वीट को भी उपयोगकर्ताओं की टाइमलाइन से हटाया जा सकता है, जो ट्विटर की नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह ट्विटर द्वारा पेश नई ‘सुरक्षा’ पहल है जो कि आपत्तिजनक ट्वीट का पता लगाने में मदद करेगी। ट्विटर पहले से ही इस काम में कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग का उपयोग कर रही है।

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वतंत्र और मुक्त संवाद को बढ़ावा देना है। सामग्री के बजाए व्यवहार पर नजर रखना ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है। Twitter के अधिकारी डेल हार्वे और डेविड गास्का ने ब्लॉग में कहा,’ट्रोल-जैसे कुछ व्यवहार मजेदार, अच्छे और हास्यपूर्ण हैं। लेकिन हम उन ट्रोल की बात कर रहे हैं जो ट्विटर पर सार्वजनिक संवाद को बाधित और विकृत कर रहे हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement