Saturday, April 27, 2024
Advertisement

भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं इस कंपनी के टैबलेट PC, दूसरे नंबर पर है Acer

यूनिट शिपमेंट के मामले में टेबलेट PC बाजार में Acer 16 फीसदी हिस्सेदारी के साथ देश में दूसरे स्थान पर है...

IANS Reported by: IANS
Published on: November 27, 2017 21:29 IST
Lenovo tablet- India TV Hindi
Lenovo tablet

नई दिल्ली: भारतीय टैबलेट पीसी बाजार में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जहां सालाना 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है वहीं Lenovo के कारोबार में पिछली तिमाही के मुकाबले 94 फीसदी की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, इसकी बाजार में हिस्सेदारी 20.3 फीसदी हो गई है। यह जानकारी मार्केट रिचर्स फर्म CMR ने सोमवार को दी। यूनिट शिपमेंट के मामले में टेबलेट PC बाजार में Acer 16 फीसदी हिस्सेदारी के साथ देश में दूसरे स्थान पर है।

CMR के प्रमुख विश्लेषक नरिंदर कुमार के मुताबिक एक बाद के बाद टेबलेट कॉरपोरेट के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी टेबलेट PC के उपयोग में बढ़ोतरी होने जा रही है। बी2बी सेल्स यानी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बीच खरीद-बिक्री के मामले में शिक्षा प्रमुख क्षेत्र रहा है। साथ ही, 2017 की तीसरी तिमाही में इस क्षेत्र में कारोबार की तेज रफ्तार की वजह भी शिक्षा ही रही है।

विश्लेषक के अनुसार लेनोवो के कारोबार में बढ़ोतरी का कारण अगस्त में 'नमो ई-टैब टेबलेट सहाय योजना' के तहत उसके टेबलेट की बिक्री की योजना रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement