Saturday, April 20, 2024
Advertisement

जियोनी के इस स्मार्टफोन में हैं बेहद ताकतवर फीचर्स, फरवरी 22 को होगा लॉन्च

चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जियोनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन ईलाइफ एस8 (Gionee Elife S8) बाज़ार में उतारने वाली है। कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2016 (MWC 2016) में एक इवेंट का आयोजन

Manoj Sharma Manoj Sharma
Updated on: February 06, 2016 18:02 IST
Gionee Elife S8 will be launched on February 22- India TV Hindi
Gionee Elife S8 will be launched on February 22

चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जियोनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन ईलाइफ एस8 (Gionee Elife S8) बाज़ार में उतारने वाली है। कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2016 (MWC 2016) में एक इवेंट का आयोजन करेगी, जिसमें इस शानदार मोबाइल फोन को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

जियोनी भी करेगी अब स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा देने पर फोकस

जियोनी के फोन की अब तक खासियत ये मानी जाती थी कि उनमें बेहद स्लिम बॉडी में लेटेस्ट फीचर्स यूज़र्स को दिए जाते हैं। लेकिन अब जियोनी ने बाज़ार की नब्ज़ को भांप लिया है कि यूज़र्स अब स्मार्टफोन में बेहतरीन क्वालिटी वाला कैमरा भी चाहते हैं। इसलिए जियोनी ने ईलाइफ एस8 में हैसल-फ्री फोटो-शूटिंग ऑप्शन दिया है। इसके अलावा यह चर्चा भी है कि इस डिवाइस में आईफोन 6एस जैसा प्रेशर सेन्सिटिव डिस्प्ले भी दिया जा सकता है।

ताकतवर प्रोसेसर और लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर

खुद जियोनी ने भी यह दावा किया है कि ई-लाइफ एस8 में यूज़र्स को बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे। कुछ दिनों पूर्व गीकबेंच में इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स औऱ मॉडल नंबर GN9011 के बारे में बताया गया था। जियोनी ई-लाइफ एस8 में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड का 6.0 मार्शमेलो, प्रोसेसर मीडियाटेक एमटी6755 हो सकता है और रैम 4जीबी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन में छिपे वायरस से मुक्ति दिलाएंगे ये 5 स्टेप्स

अगली स्लाइड में देखें जियोनी ई-लाइफ एस8 की तस्वीर:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement