Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Facebook ने लोगों में डाली फूट, इसके लिए माफी मांगता हूं: मार्क जकरबर्ग

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook के संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसके नकारात्मक प्रभावों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 02, 2017 16:14 IST
Mark Zuckerberg- India TV Hindi
Image Source : AP PHOTO Mark Zuckerberg | AP Photo

वॉशिंगटन: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook के संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसके नकारात्मक प्रभावों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। माफी मांगते हुए जकरबर्ग ने कहा कि Facebook का इस्तेमाल लोगों को एकजुट करने के बजाए उनमें फूट डालने के लिए किया गया जिसके लिए उन्हें माफ कर दिया जाए। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक संदेश लिखकर यह माफी मांगी है।

33 साल के जुकरबर्ग ने माफी मांगते हुए किसी विशेष घटना का जिक्र तो नहीं किया लेकिन उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है जब इस बात के सबूत सामने आ रहे हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव को डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में लाने के लिए रूस ने प्रचार करने और मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया। जकरबर्ग ने 2004 में फेसबुक बनाया था। 

उन्होंने लिखा, ‘इस वर्ष मैंने जिन्हें भी ठेस पहुंचाई है, मैं उनसे माफी मांगता हूं तथा और बेहतर बनने की कोशिश करूंगा। जिस तरह मेरे काम का इस्तेमाल लोगों में फूट डालने के लिए किया गया, उसके लिए मैं माफी चाहता हूं, मैं बेहतर काम करने की कोशिश करूंगा।’ उन्होंने यह बात यहूदियों के सबसे पवित्र दिन योम किपुर के समापन के अवसर पर कही।

इससे पहले फेसबुक ने घोषणा की थी कि वह उन 3,000 विज्ञापनों की प्रतियां कांग्रेस को उपलब्ध करवाएगा जिन्हें रूस की एक छद्म कंपनी ने जून 2015 से मई 2017 के बीच 1,00,000 डॉलर में खरीदा था। इन विज्ञापनों को लगभग 470 फर्जी अकाउंट से जोड़ा गया था जिन्हें संभवत: रूस से संचालित किया जाता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement