Thursday, March 28, 2024
Advertisement

नौकरी की तलाश है? आपके काम आ सकता है यह मोबाइल ऐप, जानें क्या है खास

नौकरी की तलाश में मदद करने वाला चैट आधारित मोबाइल ऐप 'Empzilla' शनिवार को लॉन्च किया गया। जानें, इस ऐप में ऐसा क्या है खास...

IANS Reported by: IANS
Published on: January 20, 2018 21:37 IST
Empzilla app- India TV Hindi
Empzilla app

नई दिल्ली: नौकरी की तलाश में मदद करने वाला चैट आधारित मोबाइल ऐप 'Empzilla' शनिवार को लॉन्च किया गया। इस मोबाइल ऐप में नियोक्ताओं और नौकरी की तलाश करने वालों के बीच कुछ सेकंड की बातचीत होगी और उम्मीदवार तुरंत आसानी से साक्षात्कार दे सकेंगे। यह अपनी तरह का पहला ऐप है जिसमें नियोक्ताओं और नौकरी की तलाश करने वालों के बीच कुछ सेकंड की बातचीत होगी और इसके लिए किसी आफिस की जरूरत नहीं है, और इस प्रक्रिया में आसानी से कोई भी साक्षात्कार दे सकता है। इस प्रक्रिया से HR विभाग को भी बहुत सहूलियत मिल जाएगी, उनको बिना काम के मेल और डॉक्युमेंटेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही समय बर्बाद होगा।

Empzilla के अध्यक्ष आकाश आत्रे ने बताया, ‘हमें एहसास हुआ कि नौकरी तलाशने वाले और नियोक्ताओं के बीच संचार की प्रक्रिया बहुत ही कठिन और सीमाओं में बंधी है। उन सीमाओं को दूर करने के लिए, हम इस मोबाइल एप को लांच कर रहे हैं, जो कि नौकरी तलाशने वालों और नियोक्ताओं के बीच होने वाले संचार के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और यह नि:शुल्क है जो कि सरकार की डिजिटल इंडिया की पहल को और आगे ले जाएगा।’ उन्होंने कहा कि एम्पजिला में मौजूद जिओ लोकेशन की सुविधा के कारण भर्ती होने वाले स्थान और उम्मीदवार द्वारा पंजीकृत किए गए स्थान का सटीक विवरण सामने आ जाएगा।

यहां तक कि मेल से सभी प्रोफाइल को जांचना और डाउनलोड करना एचआर विभाग के लिए बहुत व्यस्तता वाला काम हो गया है। एम्पजिला में, भर्ती करने की प्रक्रिया और सभी गतिविधियों की निगरानी करना बहुत आसान हो गया है। भर्ती करने वाला ऐप के जरिए आवेदक के प्रोफाइल की समीक्षा डाउनलोड किए बगैर विस्तार से कर सकता है। उम्मीदवार 'देखे गये आवेदन' और 'समीक्षा के लिए आवेदन' की जानकारी के साथ-साथ 'चयनित' और 'साक्षात्कार' के लिए बुलाए गए लोगों की सूची तक देख सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement