Thursday, April 25, 2024
Advertisement

सावधान! फेसबुक पर न दें इस सवाल का जवाब, हैक हो जाएगी ID

फेसबुक पर इनदिनों एक नया सिक्यॉरिटी रिस्क यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फेसबुक पर एक मीम तेजी से वायरल हो रहा है जिसके तहत लोगों से सवाल पूछकर उनकी आइडेंटिटी चुराई जा रही है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 04, 2017 16:49 IST
Facebook- India TV Hindi
Facebook

नई दिल्ली: फेसबुक पर इनदिनों एक नया सिक्यॉरिटी रिस्क यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फेसबुक पर एक मीम तेजी से वायरल हो रहा है जिसके तहत लोगों से सवाल पूछकर उनकी आइडेंटिटी चुराई जा रही है।

यह एक गेम की तरह है जिसमें आपको उन 10 कॉन्सर्ट के नाम फेसबुक पर डालने हैं जिन्हें आप अटेंड कर चुके हैं, और इनमें से एक जवाब गलत होगा। अब आपके दोस्तों को यह अंदाजा लगाना होगा कि इनमें से आपका पहला कॉन्सर्ट कौन-सा था जिसमें आप गए थे। पहली नजर में तो यह गेम बहुत मजेदार लग रह है लेकिन इसमें बहुत बड़ा सिक्यॉरिटी रिस्क है, क्योंकि ‘फर्स्ट कन्सर्ट अटेंडेड’ एक पॉप्युलर सिक्यॉरिटी क्वेश्चन है। जैसे ही इस सवाल के जवाब पर आप क्लिक करेंगे, आपका अकाउंट हैक हो जाएगा। इसलिए जब भी ऐसे सवाल आपके सामने आएं, उनके जवाब न दें।

यही वजह है कि रिसर्च ऐनालिस्ट ने इस मीम से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि जो लोग भी इसका हिस्सा बन चुके हैं वे या तो इसे डिलीट कर दें या फिर अपने पोस्ट को प्राइवेट कर लें। एक बार इस मीम का हिस्सा बनने पर हैकर्स बड़ी ही आसानी से आपकी ID हैक करने उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement