Thursday, March 28, 2024
Advertisement

एलियंस का एक मैसेज भी इस धरती का कर सकता है विनाश!

अब एलियंस पर शोध कर रहे लोगों का कहना है कि अगर एलियंस कोई मैसेज भेजें, तो उसे नहीं खोलने में ही भलाई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 19, 2018 23:50 IST
aliens- India TV Hindi
aliens

नई दिल्ली: एलियंस को लेकर धरती के लोगों में जितनी उत्सुकता है उतना ही डर भी है। अब एलियंस पर शोध कर रहे लोगों का कहना है कि  अगर एलियंस कोई मैसेज भेजें, तो उसे नहीं खोलने में ही भलाई है। उनका मानना है कि एलियंस की ओर से आया एक मैसेज भी इस धरती का विनाश कर सकता है।जर्मनी के सॉनबर्ग ऑब्जर्वेटरी के स्वतंत्र वैज्ञानिक माइकल हिप्के और यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के हाई एनर्जी फिजिक्स ग्रुप के प्रोफेसर जॉन जी लर्न्ड के संयुक्त शोध में दोनों वैज्ञानिकों ने कहा है कि एलियंस का कोई भी मैसेज तुरंत डिलीट करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पृथ्वी को खतरा हो सकता है।

इन दोनों रिसर्चर्स ने अपने रिसर्च पेपर 'इंटरस्टेलर कम्युनिकेशन. IX. मैसेज डिकंटेमिनेशन इज इंपॉसिबल ' में कहा है- 'अंतरिक्ष में मिले किसी भी जटिल मैसेज को डिस्प्ले, विश्लेषण करने के लिए कंप्यूटर्स की जरूरत होगी, ऐसे जटिल मैसेज को पूरी तरह किसी मालवेयर या खतरे को दूर करने की पूरी संभावना नहीं होगी और इसमें तकनीकी खतरे भी होंगे, जो हमारे अस्तित्व के लिए खतरा हो सकते हैं।'

इस शोध में आगे लिखा गया, 'हालांकि, इस पर बहस की जा चुकी है कि ब्रह्मांड में रहनेवाले दूसरे प्राणी हमारे लिए खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। किसी के लिए भी एक बैटलशिप भेजने से ज्यादा आसान एक मैसेज भेजना होगा और एक मैसेज से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement