Friday, April 26, 2024
Advertisement

बजरंग पुनिया के मैच में अंपायरिंग पर योगेश्वर दत्त ने उठाए सवाल

मुकाबले के दौरान बजरंग मैट चेयरमैन से कह रह थे कि वह स्थानीय खिलाड़ी के खिलाफ फाउल को लेकर एक्शन लें क्योंकि उन्होंने चेहरे पर वार, कपड़े खिंचना जैसे कई फाउल किए थे।

IANS Reported by: IANS
Updated on: September 20, 2019 17:31 IST
योगेश्वर दत्त- India TV Hindi
Image Source : TWITTER योगेश्वर दत्त

नई दिल्ली। विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद बजरंग अंपायरिंग से काफी निराश थे और अब उनके कोच योगेश्वर दत्त ने भी अंपायरिंग पर सवाल खड़े किए हैं। पुनिया को गुरुवार को 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी दौलत नियाजवेकोव से मात खानी पड़ी। दोनों का स्कोर हालांकि 9-9 था लेकिन चार अंक के दाव के कारण दौलत के हिस्से जीत आई।

मुकाबले के दौरान बजरंग मैट चेयरमैन से कह रह थे कि वह स्थानीय खिलाड़ी के खिलाफ फाउल को लेकर एक्शन लें क्योंकि उन्होंने चेहरे पर वार, कपड़े खिंचना जैसे कई फाउल किए थे।

योगेश्वर ने ट्वीट किया, "बजंरग और नियाज का सेमीफाइनल मैच देखकर कोई भी सही या गलत का फर्क बता सकता है। फिर वहां बैठे अंपायर को ये क्यूं नहीं दिखा? इतने बड़े टूर्नामेंट में इतनी बड़ी लापरवाही? कजाकिस्तान बहुत ही गलत तरीके से खेल रहा था ये सबने देखा।"

पूर्व ओलम्पिक पहलवान और अल्टीमेट चैम्पियन बेन एस्करेन ने ट्वीट किया, "बजंरग के साथ बुरा हुआ। दत्त ने जब देखा तब उन्हें धोखेबाजी का पता चल गया था।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement