Saturday, April 20, 2024
Advertisement

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: रेपचेज राउंड में पहुंचीं विनेश और सीमा, ओलंपिक कोटे पर होंगी निगाहें

विनेश को प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की मायु मुकाइदा से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा।

IANS Reported by: IANS
Published on: September 18, 2019 8:59 IST
Vinesh Phogat, Indian Wrestler- India TV Hindi
Image Source : WORLD WRESTLING CH'SHIP Vinesh Phogat, Indian Wrestler

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान)। एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट (50 किग्रा) और सीमा बिस्ला (50 किग्रा) यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने अपने भार वर्ग के रेपेचेज में पहुंचने में सफल रहीं। विनेश ने अच्छी शुरूआत की और क्वालिफिकेशन में रियो ओलम्पिक की पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन को 13-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

विनेश को प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की मायु मुकाइदा से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा। मुकाइदा ने इस वर्ग के फाइनल में जगह बनाई जिससे विनेश को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया।

विनेश की मुकाइदा के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है। उन्हें इससे पहले एशियाई चैम्पियनशिप में भी मुकाइदा से हार का सामना करना पड़ा था।

विनेश का रेपेचेज के पहले राउंड में यूक्रेन की यूलिया ब्लाहिन्या से मुकाबला होगा। विनेश यदि इस मुकाबले को जीतती हैं तो उनकी अगली भिड़ंत अमेरिका की सारा हिल्डरब्रैंट से होगी। इसे जीतने पर विनेश कांस्य पदक मुकाबले में प्रवेश करेंगी और तभी उनके लिए ओलंपिक कोटा भी सुनिश्चित हो सकेगा।

50 किग्रा में दूसरी सीड सीमा को अपने पहले राउंड में अजरबेजान की मारिया स्टेडनिक से 2-9 से हार का सामना करना पड़ा।

स्टेडनिक के 50 किग्रा के फाइनल में पहुंचने के कारण सीमा को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया है जहां पहले राउंड में उनका सामना नाइजीरिया की मैसीनेई मर्सी जेनेसिस से होगा।

सीमा यदि यह मुकाबला जीतती हैं तो उनका अगला मुकाबला रूस की एकातेरिना पोलेशचुक से होगा। इस मुकाबले को जीतने के बाद ही सीमा कांस्य पदक मुकाबले में उतर पाएंगी और तभी वह ओलंपिक कोटा भी हासिल कर पाएंगी।

72 किग्रा में कोमल भगवान गोले को क्वालिफिकेशन में तुर्की की बेस्ते एल्तुग ने 4-1 से हराया। एल्तुग फिर क्वार्टरफाइनल में हार गईं, जिससे कोमल प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

55 किग्रा में ललिता को मंगोलिया की बोलोतुसर बात ओचिर से 3-10 से हार का सामना करना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement