Thursday, April 25, 2024
Advertisement

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: 4 गुणा 400 मिश्रित रिले रेस प्रतिस्पर्धा की भारतीय मिश्रित टीम ने फाइनल में बनाई जगह

हीट-2 में पोलैंड की टीम तीन मिनट 15.47 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रही।

IANS Reported by: IANS
Published on: September 28, 2019 23:44 IST
Indian Mixed Realy Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Indian Mixed Realy Team

दोहा। भारत ने शनिवार को यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की चार गुण 400 मिश्रित रिले स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। भारत की मोहम्मद अनस याहिया, वेलुवा कारथ विस्मया, जिसना मैथ्यू और नोग निर्मल टॉम की चौकड़ी ने हीट-2 में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

भारतीय टीम ने तीन मिनट 16.14 सेकेंड का समय निकाला। हर हीट में से शीर्ष-3 टीम फाइनल में जगह बनाई है। यह भारतीय टीम का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

मोहम्मद अनस ने भारत के लिए शुरुआत की लेकिन वह पीछे रह गए। हालांकि विस्मया ने दमदार दौड़ लगाते हुए भारत को रेस में बनाए रखा। इसके बाद मैथ्यू के हाथ में बागडोर आई। वह थोड़ी पीछे रह गईं लेकिन उनकी भरपाई निर्मल ने कर भारत को फाइनल में पहुंचाया।

हीट-2 में पोलैंड की टीम तीन मिनट 15.47 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रही। ब्राजील की टीम ने तीन मिनट 16.12 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

इससे पहले हीट-1 में अमेरिका ने पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। अमेरिका की टीम ने साथ ही विश्व रिकार्ड भी स्थापित किया। अमेरिका ने हीट-1 में तीन मिनट 12.41 सेकेंड का समय निकाला।

जमैका ने दूसरे और बहरीन ने तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

दोनों हीटों में इन छह टीमों के बाद जिन दो टीमों ने सबसे तेज समय निकाला वह भी फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं। हीट-1 में चौथे स्थान पर रहने वाली ग्रेट ब्रिटेन और हीट-1 में चौथे स्थान पर रहने वाली बेल्जियम भी फाइनल में जाने में सफल रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement