Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

महिला मुककेबाजी: मैरी कॉम छठे विश्व खिताब के करीब, लवलिना हारीं

मैरी कॉम ने यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लवलिना बोरगोहेन हालांकि 69 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में नहीं जा सकीं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 22, 2018 19:49 IST
Lovlina Borgohain- India TV Hindi
Image Source : @BFI_OFFICIAL TWITTER Lovlina Borgohain

भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लवलिना बोरगोहेन हालांकि 69 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में नहीं जा सकीं। लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को अंतिम चार में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 21 साल की लवलीना को वेल्टरवेट सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की चेन निएन चिन के खिलाफ 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा। रैफरी ने लवलीना का तीसरे दौर में एक अंक काटा। भारतीय मुक्केबाज पहले भी इस मुक्केबाज से खेल चुकी हैं और तब भी वो उससे हार गई थीं। चीनी ताइपे की मुक्केबाज अब फाइनल में चीन की दूसरी वरीय होंग गू के सामने होगी जिन्होंने जर्मनी की तीसरी वरीय नादिने अपेट्ज को 4 -1 से मात दी। भारत की दो अन्य मुक्केबाज सोनिया (57 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) कल सेमीफाइनल में क्रमश: उत्तर कोरिया की जो सोन ह्वा और चीन की डान डोऊ के खिलाफ भाग्य आजमायेंगी। 

मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में उत्तरी कोरिया की किम ह्यांग मी को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ मैरी कॉम ने विश्व चैम्पियनशिप में अपने छठे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। पांच जजों ने मैरी कॉम के हक में 29-28, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से फैसला दिया। फाइनल में मैरी कॉम का सामना यूक्रेन की हना ओखोटा से होगा। 

मैच जीतने के बाद मैरी कॉम ने कहा, "इस खिलाड़ी को मैंने पिछली बार एशियन चैम्पियनशिप के फाइनल में हराया था। इस बार में पूरी तरह से तैयार होकर आई थी और इसलिए एकतरफा मात दी। मैंने उन्हें अपने ज्यादा करीब नहीं आने दिया। चाहे हमे जीतें या हारें हर मुक्केबाज कुछ न कुछ सीखता है कि उसकी क्या कमजोरी है। उसका डिफेंस कमजोर है या अटैक और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए वह अपने खेल में सुधार करता है।"

उन्होंने कहा, "मैं हना को देखूंगी और उनके खेल पर ध्यान दूंगी। फाइनल में मैं कोशिश करूंगी की जीत हासिल कर सकूं। यहां के दर्शकों ने मुझे बहुत समर्थन दिया है। मैं अपने साथ-साथ देश को भी गर्व करने का मौका दूंगी।" मैरी कॉम इससे पहले हना को पौलेंड में खेले गए टूर्नामेंट में मात दे चुकी हैं। 

लवलिना को 69 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की निएन चीन चेन ने 4-0 से हरा दिया। लवलिना ने हालांकि अच्छा मैच खेला और चेन को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी। पांच में से एक जज ने दोनों को बराबर अंक दिए। चेन ने 27-29, 27-28, 28-28, 29-27, 30-26 अंक लेकर लवलिना को फाइनल में जाने से रोक दिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement