Friday, April 26, 2024
Advertisement

महिला फुटबाल: अमेरिका ने लगातार चौथी बार जीता महिला फीफा विश्व कप का ख़िताब

फाइनल मुकाबले में अमेरिका के लिए दिग्गज मेगन रेपिनो और रोज लावेले ने गोल दागे। रेपिनो ने पेनाल्टी जबकि लावेले ने फील्ड गोल किया। 

IANS Reported by: IANS
Published on: July 07, 2019 23:21 IST
American Women Football Team- India TV Hindi
Image Source : AP American Women Football Team

ल्योन (फ्रांस)। अमेरिका ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को यहां मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन नीदरलैंड्स को 2-0 से मात देकर लगातार दूसरी बार फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। कुल मिलाकर अमेरिका का यह चौथा विश्व कप खिताब है। इससे पहले, अमेरिका ने 1991, 1999 और 2015 में विश्व कप जीता था। 

फाइनल मुकाबले में अमेरिका के लिए दिग्गज मेगन रेपिनो और रोज लावेले ने गोल दागे। रेपिनो ने पेनाल्टी जबकि लावेले ने फील्ड गोल किया। 

बीबीसी के अनुसार, रेपिनो को गोल्ड बूट दिया गया, उन्होंने टूर्नामेंट में कुल छह गोल दागे। एलेक्स मॉर्गन ने भी प्रतियोगिता में इतने ही गोल किए लेकिन अधिक समय लेने के कारण उन्हें गोल्डन बूट नहीं मिला। 

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। नीदरलैंड्स ने एक योजना के तहत गेंद को नियंत्रण में रखा और अमेरिका को अधिक मौके नहीं दिए। 

अमेरिका ने कई बार गेंद छीन कर अटैक भी किए, लेकिन उसे 18 गज के बॉक्स के अंदर सफलता नहीं मिली। 

दूसरा हाफ पूरी तरह से अमेरिका के नाम रहा। नीदरलैंड्स शुरुआत से ही दबाव में नजर आई जिसका लाभ अमेरिका को 61वें मिनट में मिला। 61वें मिनट में स्टार खिलाड़ी मॉर्गन के खिलाफ डच खिलाड़ी ने फाउल किया और अमेरिका को पेनाल्टी मिली। 

रेपिनो ने बिना कोई गलती किए हुए गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके आठ मिनट बाद, अमेरिका ने एक और अटैक किया। इस बार लावेले को बॉक्स के पास जगह मिली और उन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement