Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

बंगाल सरकार स्वप्ना बर्मन को देगी 10 लाख रूपये और नौकरी

स्वप्ना ने बुधवार को जकार्ता में हेप्टाथलान स्पर्धा में 6,026 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

IANS Reported by: IANS
Published on: August 30, 2018 17:31 IST
स्वप्ना बर्मन- India TV Hindi
स्वप्ना बर्मन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली हेप्टाथलान खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन को 10 लाख रुपये का ईनाम और नौकरी देने की घोषणा की है। स्वप्ना एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स संघ के सचिव कमल मित्रा ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री के आदेश पर कोलकाता से यहां सुबह आया। वह स्वप्ना की मां से बात करना चाहती थीं। उनकी काफी लंबी बात चली। हम सरकार के तौर पर उनको जो मदद चाहिए वो करेंगे।"

देब ने कहा, "परिवार को जरूरत है और इसलिए मेरे दिमाग में उनकी मदद करने की योजना है। मैं उन्हें मुख्यमंत्री से साझा करूंगा और फिर आगे ले जाऊंगा।"

राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने आज जलपाईगुड़ी स्थित स्वप्ना के घर का दौरा किया और उनकी मां की मुख्यमंत्री से बात करवाई। मुख्यमंत्री ने स्वप्ना को 10 लाख रुपये का ईनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।"

स्वप्ना जब लौट कर आएंगी तब राज्य एथलेटिकस संघ चार सितंबर को उनका सम्मान समारोह आयोजित कराएगी। पश्चिम बंगाल एथलेटिक संघ के सचिव कमल माइत्रा ने आईएएनएस से कहा, "हम कुछ न कुछ निश्चित तौर पर जरूर करेंगे। उन्हें एक बार वापस आने दें। उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। हम देखते हैं कि हम अपनी तरफ से क्या कर सकते हैं।"

स्वप्ना ने बुधवार को जकार्ता में हेप्टाथलान स्पर्धा में 6,026 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। 

स्वप्ना ने काफी परेशानियों के बाद यहां तक का सफर तय किया है। उनके पिता पंचानन बर्मन एक रिक्शा चालक हैं, लेकिन कुछ दिनों से बीमारी के कारण बिस्तर पर हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement