Friday, April 19, 2024
Advertisement

डोप टेस्ट से नाराज हुए उसैन बोल्ट, कहा- अभी तक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी नहीं बना

पूर्व ओलम्पिक फरार्टा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने आस्ट्रेलिया एंटी डोपिंग एथोरिटी (एएसएडीए) द्वारा भेजे गए ड्रग टेस्ट के नोटिस से नाराज होकर कहा कि वह अभी तक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी नहीं बने हैं। 

IANS Reported by: IANS
Published on: October 15, 2018 20:40 IST
डोप टेस्ट से नाराज हुए उसैन बोल्ट- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGES डोप टेस्ट से नाराज हुए उसैन बोल्ट

सिडनी। पूर्व ओलम्पिक फरार्टा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने आस्ट्रेलिया एंटी डोपिंग एथोरिटी (एएसएडीए) द्वारा भेजे गए ड्रग टेस्ट के नोटिस से नाराज होकर कहा कि वह अभी तक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी नहीं बने हैं। बीबीसी के अनुसार, 32 वर्षीय ए-लीग में खेलने वाले क्लब सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स में ट्रायल दे रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को यहां मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में दो गोल किए। 

बोल्ट ने कहा, "मैं ट्रैक एंड फील्ड से संन्यास ले चुका हूं और पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी बनना चाहता हूं कि लेकिन यह क्या है। मैं कैस आज डोपिंग टेस्ट करा सकता हूं। मैं अभी तक एक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी भी नहीं बना।"

उन्होंने कहा, "मैंने अधिकारी से पूछा कि मेरा टेस्ट अभी क्यों हो रहा है, मैं अभी तक किसी क्लब से भी नहीं जुड़ा? उसने कहा कि मैं एक एलीट खिलाड़ी हूं तो मुझे टेस्ट कराना होगा। ठीक है फिर।"

बोल्ट 100 और 200 मीटर के विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement