Friday, April 19, 2024
Advertisement

टेनिस : डब्ल्यूटीए फाइनल्स में सानिया-मार्टिना का विजयी आगाज

सिंगापुर: सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला टेनिस जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने वर्ष के आखिरी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट 70 लाख डॉलर इनामी राशि वाले 'डब्ल्यूटीए फाइनल्स' में विजयी आगाज किया।

IANS IANS
Updated on: October 28, 2015 13:17 IST
टेनिस : डब्ल्यूटीए...- India TV Hindi
टेनिस : डब्ल्यूटीए फाइनल्स में सानिया-मार्टिना का विजयी आगाज

सिंगापुर: सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला टेनिस जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने वर्ष के आखिरी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट 70 लाख डॉलर इनामी राशि वाले 'डब्ल्यूटीए फाइनल्स' में विजयी आगाज किया। सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने सोमवार को हुए महिला युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की रैक्वेल कोप्स जोंस और एबिगेल स्पीयर्स की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया।

टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने में भारतीय-स्विस जोड़ी को मात्र एक घंटा 15 मिनट का समय लगा।

पिछले वर्ष जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ विजेता रहीं सानिया ने इस वर्ष की अपनी सबसे सफल जोड़ीदार मार्टिना के साथ पहले दौर के मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस पहले सेट में ही तोड़ दी।

सानिया-मार्टिना अब दूसरे दौर में चेक गणराज्य की सातवीं वरीय एंद्रीया हलावाकोवा और लूसी राडेका से भिड़ेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement