Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

एटीपी रैंकिंग: 2018 के आखिर तक नोवाक जोकोविक रहेंगे पहले नंबर पर कायम

जोकोविक को पहला स्थान स्पेन के राफेल नडाल के पेरिस मास्टर्स में चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद मिला।

IANS Reported by: IANS
Updated on: November 13, 2018 6:49 IST
नोवाक जोकोविक- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES नोवाक जोकोविक

मेड्रिड: सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने सोमवार को जारी पुरुषों की टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। वह 8,045 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, जोकोविक को पहला स्थान स्पेन के राफेल नडाल के पेरिस मास्टर्स में चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद मिला। नडाल दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 में बदलाव नहीं हुए हैं। 

अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो चौथे, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें, दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन छठे, क्रोएशिया के मारिन सिलिक सातवें, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आठवें, जापान के केई निशिकोरी नौवें और अमेरिका के जॉन इश्नेर 10वें स्थान पर हैं।

इटली के आंद्रेस सेप्पी को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। वह 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर, ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस, इटली के मार्टन फुकसोविक्स एक-एक स्थान चढ़कर क्रमश: 35वें, 36वें और 37वें स्थान पर आ गए हैं। 

अर्जेंटीना के गाइडो पेला सात स्थान की छलांग के साथ 58वें नंबर पर आ गए हैं। उन्हें रविवार को उरुग्वे ओपन में जीत का फायदा मिला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement