Friday, March 29, 2024
Advertisement

हिमा दास ने पोलैंड में 200 मीटर में जीता गोल्ड, ताजिंदर पाल ने गोला फेंक में हासिल किया कांस्य

भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता जबकि गोला फेंक में ताजिंदर पाल ने कांस्य हासिल किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 04, 2019 17:17 IST
हिमा दास ने पोलैंड में...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES हिमा दास ने पोलैंड में 200 मीटर में जीता गोल्ड, ताजिंदर पाल ने गोला फेंक में हासिल किया कांस्य 

नई दिल्ली। भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता जबकि गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकार्डधारक ताजिंदर पाल सिंह तूर ने कांस्य पदक हासिल किया।

विश्व जूनियर चैंपियन और 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्डधारक हिमा ने 200 मीटर में 23.65 सेकेंड का समय निकालकर सोने का तमगा अपने नाम किया। पिछले कुछ महीनों से पीठ दर्द से परेशान रही हिमा की 200 मीटर में इस साल यह पहली प्रतिस्पर्धी दौड़ थी। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23.10 सेकेंड है जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था।

इस दौड़ में एक अन्य भारतीय वी के विसमाया ने 23.75 सेकेंड के व्यक्तिगत समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। एशियाई चैंपियन तूर ने पुरुषों के गोला फेंक में 19.62 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता।

मोहम्मद अनस पुरूषों की 200 मीटर दौड़ में 20.75 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे। के एस जीवन ने पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 47.25 सेकेंड का समय लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement