Saturday, April 27, 2024
Advertisement

टीटीएफआई ने सौम्यजीत घोष से बैन हटाया, लगा था रेप का आरोप. अगले महीने नेशनल टूर्नामेंट में खेलेंगे

घोष की कानूनी परेशानियां तब खत्म हुई जब उन्होंने आरोप लगाने वाली लड़की से चार महीने बाद शादी कर ली। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 31, 2018 7:18 IST
सौम्यजीत घोष- India TV Hindi
सौम्यजीत घोष

सोनीपत: भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौम्यजीत घोष पर से मार्च में लगा निलंबन हटाने का फैसला किया है जिससे वह अब इस खेल में वापसी कर पाएंगे। उन पर पूर्व प्रेमिका ने बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसके बाद टीटीएफआई ने उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था। इस कारण उन्हें भारत की राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से भी बाहर रखा गया था। घोष की कानूनी परेशानियां तब खत्म हुई जब उन्होंने आरोप लगाने वाली लड़की से चार महीने बाद शादी कर ली। 

टीटीएफआई ने बयान में कहा, ‘‘टीटीएफआई के कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों ने बैठक में उनके प्रतिनिधित्व पर विचार किया और तुरंत प्रभाव से इसे हटाने का फैसला किया जिससे वह सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले पायेंगे। ’’ 

निलंबन के हटाये जाने का मतलब है कि घोष अब चार से नौ जनवरी 2019 तक कटक में चलने वाली सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले पायेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement