Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

चोट के बाद वापसी कर रहे अजय जयराम को पीबीएल से फॉर्म में वापसी की उम्मीद

वियतनाम ओपन के उपविजेता रहे जयराम ने पुणे की टीम को दमदार बताया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 04, 2018 6:52 IST
अजय जयराम- India TV Hindi
अजय जयराम

पुणे: मांसपेशियों की चोट से उबर कर वापसी कर रहे भारतीय शटलर अजय जयराम को उम्मीद है कि प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के आगामी सीजन में वह फॉर्म में वापसी करेंगे। जयराम ने सोमवार को कहा,‘‘ पिछले दो साल मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे। पिछले साल ज्यादातर समय और इस साल के शुरूआत में मैं चोटिल रहा। मैंने साल के बीच से खेलना शुरू किया है और ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। पीबीएल शुरू होने से पहले कुछ टूर्नामेंटों में मैं टॉप तीन खिलाड़ियों में रहा हूं। 

लीग में डेब्यू कर रही पुणे 7 ऐसेज टीम के लॉन्च के मौके पर इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं आत्मविश्वास से भरा रहूं और उम्मीद है कि पीबीएल से मेरे लिये चीजें बदलेंगी। मैं रोमांचित हूं, यह नयी टीम (पुणे) है।’’ 

इस मौके पर जयराम के साथ लक्ष्य सेन, प्राजक्ता सावंत और युगल विशेषज्ञ चिराग शेट्टी जैसे टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे। वियतनाम ओपन के उपविजेता रहे जयराम ने पुणे की टीम को दमदार बताया। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस लीग के पहले के सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। (ओलंपिक चैम्पियन कैरोलीना) मारिन के साथ हमारे पास अच्छी टीम है। कई मौकों पर हम उनके प्रदर्शन पर निर्भर रहेंगे। हमारी यह टीम संतुलित है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement