Saturday, April 20, 2024
Advertisement

नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश

गोपीचंद ने कहा, ‘‘हमने बड़े टूर्नामेंट में मेडल हासिल किये चाहे वह एशियाई खेल हों, राष्ट्रमंडल या विश्व चैंपियनशिप।''

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 15, 2018 6:35 IST
पी वी सिंधु और पुलेला...- India TV Hindi
Image Source : AP पी वी सिंधु और पुलेला गोपीचंद

मुंबई: भारतीय बैडमिंटन टीम के नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि,''बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ी काफी हद तक अपने लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर यह साल हमारे लिये कड़ा रहा। हमने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अपनी गलतियों में सुधार करने के लिये ज्यादा समय नहीं था। इसके बावजूद किदाम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधू रैंकिंग में आगे रहे।’’ 

गोपीचंद ने कहा, ‘‘हमने बड़े टूर्नामेंट में मेडल हासिल किये चाहे वह एशियाई खेल हों, राष्ट्रमंडल या विश्व चैंपियनशिप। इसलिए मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं और अब अगले साल के लिये तैयारी कर रहा हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement