Saturday, April 27, 2024
Advertisement

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज से नौ टीमों के बीच होगा मुकाबला

 नौ टीमों और 17 देशों के 90 खिलाड़ियों की इस लीग का समापन 13 जनवरी को बेंगलूरू में होगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 22, 2018 16:11 IST
पी वी सिंधु- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES पी वी सिंधु

मुंबई: ओलंपिक और विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन, रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू समेत कई शीर्ष सितारे शनिवार से शुरू हो रहे प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे स्तर में नजर आयेंगे। नौ टीमों और 17 देशों के 90 खिलाड़ियों की इस लीग का समापन 13 जनवरी को बेंगलूरू में होगा। इसमें डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन, कोरिया के ली योंग दाए और भारत के एच एस प्रणॉय, के श्रीकांत और साइना नेहवाल भी भाग लेंगे। 

लीग में पुणे सेवन एसेस नयी टीम है जिसकी अगुवाई मारिन करेंगी। नौ टीमें दिल्ली डैशर्स, अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स, अवध वॉरियर्स, बेंगलूरू रैप्टर्स, मुंबई राकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशेस, नार्थ ईस्टर्न वारियर्स और पुणे सेवन एसेस हैं जो छह करोड़ की ईनामी राशि के लिये भिडेंगी।

विजेता को तीन करोड़ रूपये और उपविजेता को डेढ करोड़ रूपये मिलेंगे। तीसरे और चौथे स्थान की टीमों को 75-75 लाख रूपये दिये जायेंगे। साइना नार्थ ईस्टर्न वारियर्स की कप्तान है जबकि सिंधू हैदराबाद हंटर्स की कमान संभालेंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement